बागेश्वर न्यूज : अनावश्यक टिप्पणियों से चिकित्साकर्मियों के मनोबल में कमी
बागेश्वर। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक टिप्पणी करने को अनुचित करार दिया है। कहा कि वे समस्याओं को दूर करने में सुझाव दे सकते हैं परंतु सोशल मीडिया में अनावश्यक वीडियो व संदेश प्रसारित करके तथा उस पर होने वाले कमेंट उनके मनोबल को कम कर रहे हैं। सीएमएस का अतिरिक्त कार्य देखने के साथ ही कोविड
का भी काम देख रहे नेत्र चिकित्सक डा एसएन त्रिपाठी ने कहा कि इन दिनों कोविड में प्रत्येक चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पर्यावरण मित्र समेत प्रत्येक चिकित्सा कर्मी व चिकित्सक संपूर्ण स्टाफ इलाज, सफाई, दवा वितरण, टेस्टिंग, एक्सरे, दवा वितरण आदि क्षेत्र में मनोयोग से काम कर
रहा है। परंतु कुछ लोग समय समय पर अव्यवस्थाओं को सोशल मीडिया में प्रसारित कर रहे हैं जबकि यह काम सुझाव देकर हल हो सकता है। कहा कि इससे कार्य में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों का मनोबल कम होता है तथा तनाव बढ़ता है।