सितारगंज…मेडिकल के दो छात्रों द्वारा रचित पुस्तक आजाद हिंद का विमोचन

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। मेडिकल के दो छात्रों की रचित पुस्तक आज़ाद हिंद संग्राम शहादत और सत्य का विमोचन सोमवार को हल्द्वानी में किया गया गया। रचनाकार आशुतोष मिश्र और शुभंकर वर्मा वीर चंद्र गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। हल्द्वानी के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मेजर अविनाश बेलवाल ने पुस्तक का विमोचन किया।

पुस्तक आजादी के इतिहास को लेकर लिखी गई है। इसमें 30 कविताओं के रूप में समेटे आजादी के इतिहास को समेट गया है। इन कविताओं का उद्देश्य देश के बच्चों को प्रेरित करना है। 

विमोचन करते हुए मेजर बेलवाल ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बच्चों के दिग्भ्रमित होने के अधिक आसार हैं। लेकिन दो युवाओं ने अपने देश की आजादी के इतिहास में रुचि दिखाई, यह सराहनीय है। इसके लिए दोनों ने अपनई पढ़ाई के क्षेत्र मेडिकल से अलग हटकर कितनी तैयारी की होगी यह कल्पना नहीं कि जा सकती है। मेजर बेलवाल ने कहा कि उन्होंने भी देश सेवा में 11 साल दिए हैं इसलिए यह पुस्तक उनके लिए भी महत्वपूर्ण है। रचनाकार शुभंकर वर्मा ने बताया कि वह किस प्रकार भगत सिंह के विचारों से प्रेरित होकर वे देश के बच्चों में इंक़लाब की भावना को जगाना चाहते हैं।आशुतोष मिश्र ने कहा कि पुस्तक के प्रकाशन में अन्य साथियों का भी बड़ा योगदान है। वक्ताओं ने कहा कि इस पुस्तक को निश्चित ही प्रसिद्धि मिलेगी। 

इस मौके पर आशुतोष मिश्रा और शुभंकर वर्मा और अन्य कलाकारों ने कविताएं भी पढ़ीं।  अक्टूबर एक से लेकर अक्टूवर 31 तक किताब की जो भी बिक्री होगी, इससे प्राप्त धनराशि को सामाजिक कार्य कर रही दो संस्थाओं स्ट्रेस ऑफ पंतनगर  और सहारा हल्द्वानी को डोनेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *