अल्मोड़ा ………..मासी से दिल्ली बस सेवा को शुरू किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। अगस्त क्रांति दिवस पर मासी की क्षेत्रीय जनता ने मासी से दिल्ली बस सेवा को शुरू किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन ने किया। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर क्षेत्र वासियों ने मासी में धरना प्रदर्श के माध्यम से सरकार से मांग की कि पूर्व में मासी से दिल्ली चलने वाली रोडवेज बस को पुनः दोबारा शुरू किया जाय। और मेल द्वारा जिलाअधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

जनता का कहना है कि मासी क्षेत्र के साथ अन्याय किया जा रहा आम जन इस बस के नहीं चलने से बहुत ही दुश्वारियां को सामना कर रही है जहां एक और देश 21वीं सदी में प्रवेश कर गया है वही मासी क्षेत्र छोटी-छोटी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है ।

लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों ने पार्टी भावना से ऊपर उठकर अब आन्दोलन का मन बना लिया जिस पर अगर इस बस का संचालन पुनः नहीं किया गया तो वृहद रूप रेखा के साथ आन्दोलन किया जायेगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाएं सहित कई विकास के मुद्दों को सम्लित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान मासी दीपा मासीवाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष मासी गिरीश आर्या पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल मासीवाल पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शंकर सिंह रावत रमेश चन्द्र चतुर्वेदी चन्द्रा दत्त उपाध्याय हरीश उपाध्याय अशोक कुमार पूरन लाल वर्मा लीला धर मासीवाल भुवन चंद्र गोड प्रदीप गोंड कैलाश चतुर्वेदी नरेश कुमार कपिल शर्मा ललित मासीवाल गोविंद सिंह हरिश सिंह विपिन शर्मा कृपाल दत्त राजू जोशी उमेश फुलारा दीपक कुमार सहित लगभग सौ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *