उत्तरकाशी…जागरूकता: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्वीप टीम को मतदान जागरूकता फैलाने के लिए रवाना

उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन उत्तरकाशी की स्वीप टीम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व जनगीत कला जत्था की टीम की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंघल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से की। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा तीनों विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक और जनगीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।


नुक्कड़ नाटक में 18 वर्ष वय वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करना, बिना किसी लालच दबाब के आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करना, मजदूर किसान को अपने मत की ताकत का अहसास करवाकर, मतदान हेतु प्रेरित करना एवं 100 प्रतिशत मतदान का महत्व समझाकर अच्छी और मजबूत सरकार की अवधारणा को साकार करवाना है।

विधानसभा चुनाव 2022: मालती विश्वास को टिकट दिलाने के लिए बंगाली समाज ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


जनगीतों के माध्यम से सारी व्यवस्थाओं व भौगोलिक परिस्थितियों को आधार लेकर मतदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना और कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ 100 प्रतिशत मतदान कैसे हो जनता को इस उद्देश्य के लिए प्रेरित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

लालकुआं…नशे का कारोबार : गरीबी और बीमारी के साथ नशे की आदत ने बना दिया स्मैक तस्कर,आठ लाख की स्मैक के साथ दबोचा गया


इन सभी उद्देश्यों को लेकर कला जत्था सारे जिले में जागरूकता फैलाने हेतु तत्पर है। लाल घाटी गाजणा क्षेत्र में ग्राम भेटियारा, धौंतरी, न्यू गाँव सारी, नैपड़, श्रीकालखाल एवं चौरंगीखाल आदि स्थलों पर मतदाता जागरूकता आह्वान गीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

हल्द्वानी…कांग्रेस : रुंधे गले से बोले सुमित हृदयेश— हल्द्वानी की जनता और पार्टी के ताउम्र रहेंगे अहसानमंद, जीतने के बाद दोबारा शुरू कराएंगे आईएसबीटी

इस टीम के सदस्य राजेश जोशी,सुरक्षा रावत,कृष्णानंद बिजल्वाण,अरविंद पश्चमी,प्रदीप कोठारी,राजीव तलवाड़,महेश, राज आदि ने बारिश और बर्फबारी के बीच मतदान जागरूकता अभियान जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *