ब्रेकिंग #ऋषिकेश: नोएडा से सप्ताहांत पर घूमने आए एंड्राइड कंपनी के मैनेजर और सेंटर हेड गंगा में बहे, सर्च आपरेशन जारी

ऋषिकेश। मुनिकी रेती क्षेत्र के राम झूला घाट पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नोएडा से सप्ताहांत में घूमने आए अधिकारियों के एक ग्रुप से दो अधिकारी गंगा में बह गए। बहने वाला एक व्यक्ति एंड्राइड कंपनी मैनेजर था तो दूसरा सेंटर हेड। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें घटना के बाद से गंगा के किनारे खंगाल रही हैं, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका।


यह घटना आज थाना मुनिकी रेती के राम झूला घाट के पास घटी। जहां नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया। रविवार की सुबह ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे।

इस दौरान कंपनी के सेंटर हेड राहुल सिंह हाथ धोने के लिए नदी के किनारे गए। 33 वर्षीय राहुल नदी में झुक हाथ धो ही रहे थे कि उनके पैरों के नीचे की रेत अचानक धंसने लगी। राहुल कुछ समझ पाते इससे पहले ही वे नदी में गिर गए और बहने लगे।

ब्रेकिंग #हल्द्वानी: भाई की मौत के तीन साल बाद दूसरा भाई भी फंदे पर झूला, मौत

उन्हें बहता देख कंपनी के 33 वर्षीय मैनेजर भानुमूर्ति उन्हें बचाने के लिए दौड़ा और नदी में उतर गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण भानुमूर्ति भी नदी के पानी में बह गए। कुद दूर तक तो दोनों मदद के लिए हाथ हिलाते दिखाई पड़े लेकिन थोड़ी ही दूरी पर जाकर वे पानी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर


दो लोगों के गंगा में उूबने की जानकरी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची और सर्च तथा रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के साथ टीम द्वारा कई किलोमीटर की खाक छान दी गयी है परन्तु लापता कंपनी अधिकारियों का अभी तक कोउ सुराग नही मिल पाया है।
SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया गंगा में बहे दोनों व्यक्तियों की तलाश अभी भी जारी है। SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम आसपास क्षेत्र में दोनों को गंगा में तलाश रही है। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

कुमाऊं की राजधानी @हल्द्वानी: इंदिरा के गढ़ में कांग्रेस को वॉक ओवर देगी या आखिर में तुरूप चाल चलने का है भाजपा का इरादा

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *