नालागढ़…शहीदों को नमन : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर राइजिंग स्टार कोर की साइकिल यात्रा पहुंची नालागढ़
नालागढ़। 1971 भारत पाक युद्ध की विजय व स्वंतत्रता के 75 साल के उपलक्ष्य में राइज़िंग स्टार कोर द्वारा साइकल अभियान अभियान का आयोजन किया गया । जिसके तहत राइज़िंग स्टार वायोनेट की 16वीं सिख लाइट इन्फैन्ट्री यूनिट द्वारा चंडीगढ़ से नालागढ़ तक साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हिमाचल प्रदेश के कठिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरेगी और कुल 10 दिनों में 554 किलोमीटर की दूरी किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
10 सैनिकों की टीम का उद्देश्य 1971 के युद्ध के दिग्गजों वीर नारियों सैनिक स्कूल एनसीसी बटालियन के कैडेटों और युवाओं और युवाओं से जोड़ना और बातचीत करना होगा । इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं के बीच भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास के बारे में जागरुकता आएगी और उन्हें भारतीय रक्षा बलों में समय रक्षा बलों में शामिल होने के होने के लिए अवसर के बारे में विभिन्न अवसर के बारे में रेट करेगी करना है।
कुल्लू… नदी में गिरने से मासूम की मौत:मणिकरण के टिपरी के पास बच्ची का शव झील से बरामद हुआ
यह अभियान को GOC 29 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा द्वारा मामून कैंट से मामून कैंट से 7 फरवरी 2022 को 7 फरवरी 2022 को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभियान का समापन 19 फरवरी को योल कैंट धर्मशाला में होगा जहां कोर कमांडर राजीव टीम का स्वागत करेंगे।
बागेश्वर: अपनी ही गाड़ी फंसी कीचड़ भरी सड़क में, तो बोले कांग्रेसी— नोटा को वोट देना
हल्द्वानी…प्रचार : सुमित ने झोंकी ताकत, सुबह व्यापारियों से मिले, पूर्वाहन पहुंचे वार्ड 7 व 10 और शाम को वार्ड 8 पहुंचे
हल्द्वानी…कहिए नेता जी—2 : नगर निगम के लिए घोषित 2 हजार करोड़ को विधायक बनकर अकेले हल्द्वानी में कैसे लगा सकते हैं रौतेला जी का