रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा
रामपुर। रामपुर पुलिस जल्दी ही रीता हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस रीता के कातिल के काफी नजदीक पहुंच गई है। इस मामले में रीता हत्याकांड में मोबाइल काल डिटेल रिपोर्ट अहम भूमिका निभा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिड़गांव की दिऊदी गांव निवासी रीता सरन 19 अप्रैल की रात दली गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। अगले दिन रीता के परिजनों ने उसकी तलाश् की और उसके अगले दिन जब वे पुलिस के पास जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक रीता का शव रोहड़ू —रामपुर मार्ग पर साठ किमी दूर जराशी के जंगल में मिलने की जानकारी मिल गई।
बताया जा रहा है कि बीस अप्रैल को रीता ने अपने बेटे के तीन बजे फोन करके सात दिन की ट्रेनिंग पर जुब्बल जाने की बात कही थी। सेल्फ हेल्फ ग्रुप से जुड़ी रीता ने ट्रेनिंग पर जाने का झूठ क़्यों बोला। इस सवाल का जवाब खोजने के लिए पुलिस ने रीता के मोबाइल का सीडीआर खंगाला।
बताया जा रहा है कि रीता के मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस को इस हत्याकांड के अहम सुराग मिले। सूत्रों के अनुसार रीता हत्याकांड में रामपुर पुलिस को हत्यारे के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।
हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन पुख्ता सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस ने रीता के गांव के ही एक करीब तीस वर्षीय व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस एक दो दिन में इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकती हैं।
रामपुर पुलिस की टीम शव की रीता के रूप में हुई शिनाख्त के बाद से ही उसके गांव में डेरा डाले हुए थी। परिणाम स्वरूप ही पुलिस को यह सफलता मिली है।