हल्द्वानी…ये कैसा विकास : वीडियो/ मोदी के लौटने के 24 घंटों के भीेतर ही उखड़ गई सड़क, साहू ने कसा तंज- ऐसा ही विकास करेंगे मोदी जी
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री के आगमन पर सोने की चिड़िया बने हल्द्वानी के पंख मोदी के वापस लौटने के 24 घंटों के भीतर ही उखड़ने लगे हैं। डिग्री कालेज के सामने नैनीताल मार्ग जो कल चमचमा रह था आज उखड़ने लगा है। सड़क पर बिछाई गई रोड़ी उखड़ कर वाहनों के माध्यम से पूरी सड़क पर बिखर रही है। डिवाइडरों पर लगाए गए गमले भी अब उठ गए हैं। कांग्रेस ने अब इसे मुद्दा बना लिया है।
दरअसल पीएम के आगमन पर प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग से आर्मी कैंट से एमबीपीजी कालेज व नैनीताल रोड को चमाचम करवा दिया था। इससे लोग खुश थे, सड़क पर कहीं भी गड्ढे नहीं दिख रहे थे। लेकिन पीएम मेदी के वापस लौटते ही सड़क पुरानी औकात पर आने लगी। सबसे पहले डिग्री कालेज के सामने नैनीताल रोड उखड़ी। आज सुबह से इस मार्ग पर किए गए पैच वर्क की बखिया उखड़ी तो सड़क पुराने से भी बुरे हाल में जा पहुंची।
सड़क पर बने डिवाइडरों पर सजावट के लिए रखे गए गमले भी हटाने का काम शुरू हो गया। इसके अलावा दूसरे लिंक मार्गों पर भी किए गए काम की परतें खुलने लगी हैं। विभागों की इस लापरवाही को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने इसके खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा है कि पीएम के स्वागत के लिये नैनीताल रोड में बनाई गई सड़क 24 घण्टे के भीतर ही उखड़ गई। इससे साफ हो गया कि मोदी हल्द्वानी में कैसे विकास के बड़े बड़े दावे करके गए हैं। लेकिन उनके विकास की सच्चाई धरातल पर एक दिन बाद ही दिख रही है।
साहू का कहना है प्रधानमंत्री को बेहतर व्यवस्था दिखाने के लिये 1 किलोमीटर के दायरे को रातों चमकाने का प्रयास किया गया। बनाई गई सड़क 24 घण्टे के भीतर खराब होने लगी है जो घोटालेबाजी को उजागर करने के लिये काफी है।
यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साहू ने जिम्म्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि तत्काल कार्यवाही न होने पर यूथ कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी।