सितारगंज…सुविधा: सितारगंज से बरेली के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सितारगंज। अब सितारगंज से बरेली जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने यहां यहां से बरेली के लिए शनिवार को बस सेवा की शुरुआत कर दी है। यह बस हल्द्वानी से वाया सितारगंज होते हुए बरेली जाएगी।

शनिवार को बस का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन निगम के अफसरों के अनुसार बस सुबह सात बजे हल्द्वानी से चलेगी। इसके बाद चोरगलिया, सितारगंज, अमरिया पीलीभीत बरेली जाएगी। सितारगंज में इसका ठहराव 9 बजे होगा। जबकि साढ़े 11 बजे बरेली पहुंच जाएगी। जबकि चार बजे बरेली से लौटेगी।

बस को रवाना करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से सितारगंज की पीलीभीत होते हुए बरेली से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रोडवेज डिपो पर बचे हुए कार्य के लिए 50 लाख स्वीकृत किये जा रहे हैं।

यह सेवा यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों के व्यापारियों को भी फायदा पहुंचाएगी। बताया कि लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। पहले यह बस वाया टनकपुर बरेली के लिए जाती थी। लेकिन घाटा होने के कारण इसे बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस मौके पर परिवहन निगम के आरएम पवन मेहरा, एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट हल्द्वानी, एआरएम टनकपुर केएस राणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, राकेश त्यागी, उमाशंकर दुबे, राकेश गुप्ता, लक्खा सिंह, पलविंदर सिंह, मुकेश सनवाल, सभासद पंकज गहतोड़ी, पंकज रावत, दीपक गुप्ता, राधे श्याम सागर, रवि रस्तोगी, संजय गोयल, विनोद सागर, चंदन श्रीवास्तव, भोला जोशी, अमित सलूजा, अमित भण्डारी, गोविंद सामन्त, राजू नगदली, मोहित तिवारी, दलवीर सिंह बिट्टू, जया जोशी, बीना साहू, सैलजा रावत, फिरदौस व सीमा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *