बिलासपुर ब्रेकिंग : रोहित शर्मा तथा राहुल द्रविड़ ने सांसद खेल महाकुंभ—3 का किया आगाज
सुमन डोगरा,बिलासपुर। मंगलवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका नतीजा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण में लगभग 45 हजार युवाओं ने भाग लिया था और यह कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति जागरूक करने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमाचल के पहले सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने धर्मशाला में की थी। पिछले दो खेल महाकुंभ संस्करण में 3,700 से ज्यादा गांव और पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया था।
जिसमें अब तक कुल 87,400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। इस बार इस महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल व एथलेटिक्स इन पांचों खेल इवेंट्स के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
राहुल द्रविड़ ने अपने संबोधन में कहा कि खेल महाकुंभ वास्तव में एक ऐसा आयोजन है जिसमें उभर कर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से खिलाड़ी अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि भारतीय टीम में खेला जाए लेकिन अपनी योग्यता का प्रदर्शन कहीं भी किया जा सकता है। जिला एवं राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ी अपना खेल दर्शा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए हिमाचल प्रदेश से मंत्री अनुराग ठाकुर को बधाई दी।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खेलों के प्रति इतना अधिक जुनून है यह देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रशंसा की। शुभारंभ के उपरांत मंच पर ही क्रिकेट की पिच सजा दी गई और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर शॉट्स लगाए।
सारे शॉट दर्शकों की ओर लगाए गए और उन्हें कहा गया कि इस गेंद को कैच करें तथा यादगार के रूप में अपने पास रख लें। इसके अलावा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने वैसे भी गेंदें उछलकर दर्शकों की ओर फेंकी।
महाकुंभ के मंच पर दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और केंद्रीय सूचना सह प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित बिलासपुर जिले के तीनों विधायक रणधीर शर्मा जीतराम कटवाल तथा त्रिलोक जमवाल उपस्थित रहे इसके अलावा ऊना से विधायक सतपाल सती पूर्व सांसद सुरेश चंदेल पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान के अलावा अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
पंजाबी गायक लखविंदर सिंह वडाली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनता का मन मोह लिया। मंच संचालन अपार शक्ति खुराना ने किया।