हल्द्वानी… आज शाम तीन बजे से कल सुबह 10 बजे तक रहेगा हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन

हल्द्वानी। छठ महापर्व पर आज रामपुर रोड स्थित छठ घाट को पूरी तरह से सजा दिया गया है। आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए करीब सैकड़ों परिवार छठ पूजा स्थल पर एकत्रित होंगे। जिसके कारण यहां पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। वाहनों को निकलने में परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

छठ पूजा कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन रहेगा। घर से निकलने से पहले रूट अवश्य देख लें। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि शाम तीन बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक रूट बदला रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। रामपुर रोड से आने वाले भारी वाहन टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए तीनपानी से काठगोदाम जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन टीपी नगर से होंडा शोरूम होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

हल्द्वानी शहर से आने भारी वाहन एफटीआई तिराहे से एसटीएच की ओर नहीं आएंगे। एफटीआइ तिराहे से तेल, गैस, दूध आदि वाहन गाधी इंटर कालेज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। हल्द्वानी शहर से आने वाले छोटे वाहन एफटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कालेज तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *