रूद्रपुर ब्रेकिंग : मोदी मैदान के सामने झाड़ियों में मिली पेंटर की लाश, लेकिन एक दिन पहले गायब हुए व्यक्ति शव सड़ने गलने कैसे लगा, पुलिस गफलत में

रुद्रपुर। गुरूवार को गायब हुए रूद्रपुर के खेड़ा मोहल्ले के एक पेंटर का शव मोदी मैदान के सामने झाड़ियों से बरामद हुआ है। उसके के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी भारी चीज से उसे सिर पर हमला कर हत्या की गई है। झाड़ियों में शव मिलने की जानकराी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। लेकिन फिलहाल पुलिस लाश को लेकर एक गफलत में है। दरअसल पुलिस के मुताबिक लाश गलने लगी थी जो कि एक दिन पुराने शव के साथ नहीं हो सकता। फिलहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपेार्ट का इंतजार कर रही है।
मिली जनकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले यानी शुक्रवार की शाम को किच्छा बाइपास रोड स्थित मोदी मैदान के सामने झाड़ियों में लोगों को एक लाश दिखई पड़ी। यह बात देखते ही देखते पूरे इलाके में जंगल की आग की तह फैल गई। सूचना पर कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे।
मृतक की पहचान खेड़ा निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र मुकद्दर अली के रूप में की। इसका पता चलते ही इमरान का छोटा भाई आजम और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। आजम के अनुसार इमरान पेंटर का काम करता था। गुरुवार सुबह 10 बजे वह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने उसकी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इससे उसकी हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कोतवाल बिजेंद्र शाह के अनुसार इमरान की लाश गलने लगी है, शव एक दिन पुराना नहीं लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *