हिमाचल न्यूज : कोविड कर्फ्यू के नियमों की उड़ाई जा रही है सरेआम धज्जियां, बरोटीवाला में शराब ठेके का वीडियो वायरल
बरोटीवाला। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी—बरोटीवाला—नालागढ़ में covid-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। जरूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक खोली जा रही हैं, ताकि रोजमर्रा की चीजें लोग खरीद सकें लेकिन शराब के ठेकों पर सरकार द्वारा पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद भी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शराब के ठेके सरेआम सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला बरोटीवाला का है जहां पर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शराब के ठेके की वीडियो वायरल हो रही है।
जिसमें रात के 8 बजे के करीब बताया जा रहा है कि शराब का ठेका खुला है और सरेआम शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सवाल उठाए गए हैं कि जब कोविड-19 के चलते आम दुकानें बंद करवा दी गई लेकिन शराब के ठेके पर क्यों कार्रवाई नहीं की गई क्यों शराब के ठेके 8-8 बजे खुले हैं और लोगों को नशा बेचा जा रहा है स्थानीय लोगों ने इस बारे में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज करवा कर शराब के ठेके के ऊपर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। लोगों ने सवाल यह भी उठाया है कि क्या ठेकों पर कोविड 19 कर्फ्यू के नियम लागू नहीं होते क्यों पुलिस प्रशासन और द्वारा ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों ने सवाल उठाए कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क से घूम रहा तो उसका भी 500 से लेकर 1000 का चालान कर दिया जाता है, लेकिन शराब के ठेके रात के 8 बजे तो खुले हैं और उन पर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही यह ठेके रात के समय खुले हैं और पुलिस की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में अवैध नशा बेचा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस शराब ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करती है।