हल्द्वानी… ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़ी 51 लाख की स्मैक, दो गिरफ्तार, मुख्य विक्रेता की तलाश के लिए टीमें गठित

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने बेल बाबा के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से 51 लाख की स्मैक बरामद हुई है। आज डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने पत्रकारों के सामने खुलासा करते हुए बताया कि स्मेक तस्करी में 2 आरोपियों को गिरफ्तर किया गया है जबकि एक फरार हो गया। जिनके पास से 512 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 51 लाख रूपये आंकी जा रही है।

याहा मिला… ये क्या : सड़क किनारे मिला भ्रूण, शरीर पर थे चबाने के निशान

डीआइजी भरणे ने कहा कि बेलबाबा के पास चैकिंग अभ्ज्ञियान चला रही थी। इस दौरान दो युवक कार से उतरकर भागने लगे। बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सारिक अली पुत्र मंजूर अली बरेली यूपी बताया। जबकि दूसरे ने शहीद पुत्र रुमाल शाह निवासी टनकपुर रोड बनभूलपुरा बताया। जबकि बरेली निवासी असद अभी फरार है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से खरीदकर हल्द्वानी शहर के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे। स्मैक की कीमत 51 लाख बताई गई है।

रुड़की… हदसा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत

पूछताछ में दोनों अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उपरोक्त माल को मीरगंज बरेली निवासी असद नामक व्यक्ति से खरीदकर लाये है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमो का गठन किया गया है । स्मैक तस्करी में लिप्त अभि0गणो के बैंक खातों एवं सम्पत्ति की जाँच कर गैंगस्टर एक्ट व 29/27ए एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत उनकी चल,अचल सम्पत्ति की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम के उत्साह वर्धन के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पांच हजार रूपये और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा ढाई हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

दिल्ली… सफ़लता: बुल्ली डील ऐप बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 साल है आरोपी की उम्र

पुलिस की टीम में सीओ आपरेशन नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कोतवाली के एसआई मनोज कुमार, विकास रावत, कश्मीर सिंह, कांस्टेबल कांस्टेबल कुन्दन कठायत,त्रिलोक सिंह, तारा सिंह,हेमन्त कुमार, अशोक रावत, अनिल गिरी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से वार: युवक की हत्या, गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम, FIRसात लोगों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *