कुमाऊं…वाह जी : सितारगंज के सत्यपाल ने राजीव बनकर पुलिस की आंखों में झोंकी धूल, फर्जीबाड़े से हो गया पुलिस में भर्ती, तकरीबन 22 साल बाद अब हुआ केस दर्ज

हल्द्वानी। एक सिपाही के पुलिस विभाग में फर्जीबाड़े से भर्ती होने के तकरीबन 22 साल बाद अब विभाग के सामने सच्चाई से पर्दा उठा है। दरअसल कालाढूंगी थाने में तैनात कांस्टेबल राजीव कुमार के खिलाफ उधमसिंह नगर के पंतनगर थाने में फर्जीबाड़े से भर्ती होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पंतनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


दरअसल उधमसिंह नगर की खटीमा महसील के बंडिया गांव निवासी चंद्र प्रकाश ने सतर्कता निदेश को 27 नवंबर 2021 को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराए जाने का आग्रह किया था। पत्र में कहा गया था कि कालाढूंगी में तैनात कांस्टेबल 229 राजीव कुमार असल में राजीव कुमार है ही नहीं।

गढ़वाल… हादसा: विवाह के खरीददारी करके ऋषिकेश से लौट रही कार खाई में गिरी। मां और तीन बच्चों सहित चालक की मौत

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उसका असली नाम सत्यपाल है और वह उधमसिंह नगर के सितारगंज के वीरेंद्र नगर गोठा गांव के निवासी शिवदान सिंह का पुत्र है। पत्र के अनुसार सत्यपाल 1990 में राजकीय इण्टर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा था जिसमें वह पास नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

हिमाचल….दुस्साहस: शीतकालीन विधानसभा धर्मशाला गेट पर लगे मिले खालिस्तान लिखे बैनर, खुफिया एजेंसियों पर उठे सवाल, सीएम बोले— हिम्मत है तो दिन के उजाले में आओ


आरोप के मुताबिक सत्यपाल ने राजीव कुमार नाम से दस्तावेज तैयार कराकर या किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखण्ड बनने से पूर्व ही पुलिस में कान्सटेबल पद पर भर्ती होने का कारनामा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

टीका…तो क्या कांग्रेस के आंनद रावत ने परंपरागत राजनीति के खिलाफ फूंक दिया है बिगुल

इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद सतर्कता निदेशालय के निर्देश पर कांस्टेबल सत्यपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *