हल्दूचौड़ न्यूज : निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम को गांव वालों ने सुनाया अपना दुखड़ा

मोटाहल्दू। पाड़लीपुर गांव के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 87 में हो रही कथित अनियमितताओं को लेकर विगत दिवस भूमि अधिग्रहण करने को लेकर पहुँची टीम का विरोध किया था। इसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बिना जमीन की पैमाइश करे हुए उनकी जमीन को 3 D कर दिया गया है और समय-समय पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।


जिसका संज्ञान लेते हैं आज हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह पाड़लीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और तत्काल उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।

इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में जिस नक्शे से हाईवे का निर्माण होना था। उस नक्षगए नकशे समय-समय पर विभागीय अधिकारियों व अन्य लोगों की मिलीभगत से बदल दिया जा रहा है जबकि पूर्व में कुछ लोगों को जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है, लेकिन उनके ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं पाड़लीपुर के ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इधर उक्त प्रकरण को लेकर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि आज उनके द्वारा पाड़लीपुर गांव का निरक्षण किया और उनको ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी दी गई है उससे अव्यवहारिक प्रतीत होता है।, लेकिन एनएच व अन्य विभागों के साथ वार्ता कर स्थिति साफ हो पाएगी आखिर क्या है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वह जल्दी ही इस प्रकरण को लेकर लालकुआं तहसील में पाड़लीपुर के ग्रामीणों में व एनएचआई के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, विक्की पाठक, गगन जोशी, नवीन भट्ट, गणेश बिरखानी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज बिष्ट, संजय शर्मा, दीप भट्ट, जीवन बिष्ट, जीवन बिरखानी, दिनेश जोशी, गिरीश जोशी, पुष्पा मेहता, कमला पाठक, भगवती देवी, हेमा देवी, नीमा जोशी, बसन्ती बिष्ट, दीपा शर्मा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *