नालागढ़ : एसडीएम ने बगलैहड़ पंचायत में लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
नालागढ़। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बगलैहड पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें सभी पंचायतों के प्रतिनिधि भी आए हुए थे। उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने लोगों से कहा कि सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। कोविड-19 से बचने के लिए आपको मास्क और लोगों से उचित दूरी बना कर रखो उसके बाद उपजिलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने पल्ली अंबाला पंजैहरा सोबन माजरा में फ्लैग मार्च कर कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि कोविड-19 जो बीमारी है घातक बीमारी है इससे अपना बचाव करो मार्क्स पहनो और उचित दूरी बनाए। सेंनेटाईजर का प्रयोग करे, उप मंडल अधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने उन घरों पर भी जाकर लोगों को जागरूक किया जिन घरों में कोरोना से मौत हुई है लोगों से आवाहन किया है आप लोगों को भी किसी के घर नहीं जाना चाहिए उचित दूरी बनाकर रखना और आपको किसी चीज की जरूरत पड़ती है राशन, पानी की तो आप अपने प्रधान को सूचित करें और अपने घर के सभी लोगों के टेस्ट भी कराए और अब पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि भंडारा आदि ऐसा कोई भी कार्य न करें जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इन कार्यक्रमों पर सरकार की ओर से बैन है और आप बिना अनुमति से ऐसा कोई भी कार्य ना करें।