सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, पवन पुत्र को हनुमान चालीसा से करें प्रसन्न और देखें आज का इतिहास

22 जून 2021, मंगलवार, विक्रम संवतः- 2078, आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- शुक्ल पक्ष तिथिः- द्वादशी तिथि 10:23:00 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि, तिथि स्वामीः- द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं। सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00, सूर्यास्तः- सायं 06:47:00
नक्षत्रः- विशाखा नक्षत्र 14:23:06 तक तदोपरान्त अनुराधा नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तदोपरान्त अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। योगः- सिद्ध 13:50:41 तक तदोपरान्त साध्य, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:22:00 से 02:07:00 तक दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें राहुकालः- आज का राहु काल 03:52:00 से 05:37:00 तक
तिथि का महत्वः- द्वादशी तिथि में मसूर नहीं खाना चाहिए यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है।

पवन पुत्र हनुमान को हनुमान चालीसा से करें प्रसन्न

आज का इतिहास

1555 : मुगल सम्राट हुमायूं ने अपने पुत्र अकबर को अपना वारिस घोषित किया।
1897 : चापेकर भाइयों, दामोदर और बालकृष्ण ने पुणे में एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी।
1906 : स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया।
1911 : किंग जॉर्ज पंचम इंग्लैंड के राजा बने।
1939 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की।
1941 : द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया।
1944 : अमेरिका ने सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया।
1981 : अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध कबूल किया।
1986 : अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी दिएगो माराडोना ने यादगार ‘‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल किया। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गेंद माराडोना के हाथ से लगकर गोल में चली गई, जबकि रेफरी ने समझा कि गेंद उनके सिर से लगी है। लिहाजा उसने गोल दे दिया। इस मैच में जीत दर्ज करके अर्जेंटीना अंतत: टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहा।
2009 : 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *