ब्रेकिंग उत्तराखंड : चुपके—चुपके ही सही लेकिन प्रदेश में पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, 304 मरीज चिकित्सालयों में भर्ती, 48 की मौत
देहरादून। चुपके—चुपके ही सही लेकिन ब्लैक फंगस प्रदेश में पैर पसारने लगा है। विभिन्न चिकित्सालयों में आज तक ब्लैक फंगस के 304 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। जिनमें से 48 की मौत हो गई है जबकि 18 को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। यहां अब तक 199 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। जबकि 32 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है। एम्स से 6 लोग ठीक होकर घर को भी लौटे हैं।
दूसरे नंबर पर आता है देहरादून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट में 26 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें से 5 की मौत हो चुकी है और 6 को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा जा चुका है। दून का श्री महंत ब्लैक फंगस के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आता है। यहां इस महामारी के 24 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यहां से अभी एक भी मरीज स्वस्थ होकर घर नहीं लौटा है।
हल्द्वानी का एसटीएच चिकित्सालय इस मामले में चौथे स्थान पर आता है। यहां ब्लैक फंगस के 22 मरीज अभी तक भर्ती किए जा चुके हैं जिनमें से 4 की मौत हो गई है और कोई भी मरीज स्वस्थ होकर अभी घर नहीं लौटा है।
देखें पूरे आंकड़ा…