नालागढ़: नाले में बहा ड्यूटी पर जा रहा सिक्योरिटी गार्ड,नहीं लगा कोई सुराग
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के साथ लगते नाले में बहे सिक्योरिटी गार्ड की तलाश सोमवार को बालद नदी में हुई। एनडीआरएफ यूनिट नालागढ़ की टीम ने बालद नदी के लक्कड़ पुल से लेकर सनसिटी तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक भी डूबे सिक्योरिटी गार्ड का कोई सुराग नही लगा।
एनडीआरएफ की विभिन्न टीमें करीबन 10 किलोमीटर के एरिया में सर्च अापरेशन चला रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते पानी का बहाव अधिक था ऐसे में युवक बहकर दूर जा सकता है।
जिसकी तलाश में एनडीआरएफ के जवान लगातार तलाश में जुटे हुए है। बता दें कि रविवार को झाड़माजरी के आरएम कैमिकल में कार्यरत बतौर सिक्योरिटी गार्ड रणजीत पुत्र अमरजीत निवासी डिगहली जिला बिलासपुर रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहा था इस दौरान अचानक दासोमाजरा के नाले में पैर फिसलने से गिर गया।
जिसे बचाने के लिए आस पास के लोगों ने कोशिश की लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के चलते युवक आगे बह गया। एनडीआरएफ यूनिट नालागढ़ 14 आरआरसी के सब इंस्पेक्टर आनंद ने बताया कि करीबन 10 किलोमीटर के एरिया में सर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि पानी का लेवल कम है जिसके चलते पानी में पैदल सर्च आपरेशन किया जा रहा है।
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिली थी जिसके बाद एनडीआरएफ टीम को भेज दिया गया जो युवक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार को फौरी राहत देने के लिए भी निर्देश दे दिए गए है।