अल्मोड़ा ………….. नुक्कड़ नाटक के जरिए संस्था ने नशा मुक्ति हेतु लोगों को किया जागरूक

अल्मोडा-आज दिनांक 13 अगस्त स्थानीय मां नन्दा देवी प्रांगण में अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड की अल्मोड़ा महिला शाखा इकाई के द्वारा जन जागृति हेतु नशा मुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक किया गया।नाटक का शीर्षक एक नई पहल नशा मुक्ति की ओर जिसे स्थानीय घुश्मेश्वर महिला समिति धारानोला अल्मोड़ा की महिला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । नुक्कड़ नाटक का निर्देशन श्रीमती राधा तिवारी जनपद संयोजिका अपनी धरोहर अल्मोड़ा के द्वारा किया गया ।

अपनी धरोहर संस्धा द्वारा आज पूरे उत्तराखंड में नशे के विरुद्ध नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में एक शराबी पति के द्वारा उसके परिवार में होने वाली अशान्ति एवं अव्यवस्थाओं को चित्रित करते हुए समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशा प्रवृत्ति की आदतों का चित्रण किया गया। नाटक के अन्त में कोरस गायन करके सभी दर्शकों के साथ नशा खोरी के विरूद्ध सामुहिक शपथ ली गई ।

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को समिति की समस्त महिलाओ ने शाल उढ़ा कर सम्मानित किया।श्री जोशी ने अपनी धरोहर संस्था के इस कार्यक्रम को वर्तमान की जरूरत बताते हुए सराहना की, समाजसेवी डां.जे सी दुर्गापाल ने समाज में व्याप्त नशाखोरी के कारणों पर अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में अपनी धरोहर प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, नगर संयोजक सभासद राजेन्द्र तिवारी,समाज सेवी कमलेश पांडेय, सुरेश काण्डपाल , अखिलेश थापा , मनोज सनवाल , विजय उप्रेती , उदय किरौला, संदीप नयाल, भारत भूषण,श्रीमती मीरा जोशी,ध्रुव टम्टा,श्रीमती लता पाण्डे, अपूर्व गुप्ता सहित नगर के गणमान्य एवं रंगकर्मी उपस्थित रहे।नाटक में लता तिवारी,रमा लोहनी,माधवी बिष्ट,दीपा बिष्ट, कमला कार्की , हेमा तिवारी, पुष्पा पाण्डेय, तारा भण्डारी,धीरा तिवारी, प्रभा बोरा, पारु उप्रेती ,लीला जोशी, हेमा तिवारी द्वारा आभिनय किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *