अल्मोड़ा—- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू किया जनसंपर्क

अल्मोड़ा- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बुधवार से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ उन्होंने धामस न्याय पंचायत से किया।

इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह अब लगातार जनसंपर्क करेंगे एवं जनता के बीच में जाकर भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। विगत दिवस सोमेश्वर के कराला न्याय पंचायत के विमोला देबी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने धामस न्याय पंचायत के अंतर्गत अनेक जगहों पर जाकर लोगों से बात की, उनकी समस्याएं जानी एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित से तत्काल दूरभाष पर वार्ता भी की।

कर्नाटक ने कहां कि वर्तमान में बेहद आवश्यक हो गया है कि लोगों को कांग्रेस सरकार एवं भाजपा सरकार के शासनकाल की तुलना करनी चाहिए और देखना चाहिए कि किस सरकार में विकास के कितने कार्य हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगातार लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई गई मनरेगा योजना आज भी मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ डुगडुगी पीटकर कोरे वादे करना जानती है लेकिन जितने विकास कार्य कांग्रेस की सरकार में हुए उसके आधे विकास कार्य भी भाजपा सरकार धरातल पर नहीं उतार पाई। प्रतिवर्ष करोड़ों रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में आज युवा बेरोजगार भटक रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इस भाजपा सरकार में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। ऐसा लगता है कि सरकार ने विकास कार्यों को अवरुद्ध करने की शपथ ले रखी है। श्री कर्नाटक ने कहा कि आवश्यक रूप से वे अपने साथियों के साथ अब लगातार जन जन तक पहुंचेंगे और उन्हें भाजपा सरकार की नाकामियों से रूबरू कराएंगे। कर्नाटक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट में प्रचंड मतों से विजयी होगी। कर्नाटक ने बताया कि अल्मोड़ा- पिथौरागढ़,नैनीताल एवं हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए वे अभी से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही इस जनसंपर्क में वे लोगों की समस्याएं भी जानेंगे और यथासंभव उनका समाधान करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

जनसंपर्क अभियान में उनके साथ हेम चंद्र जोशी, रोहित शैली,कमलेश कर्नाटक, गौरव अवस्थी, देवेंद्र कर्नाटक ,दिनेश सिंह, सुरेश जोशी ,दीपक पोखरिया, मनोज पंत ,कमल पांडे ,नीरज जोशी, भूपेंद्र भोजक, प्रकाश मेहता, दीपांशु पंत, गौरव पांडे , सुंदर सिंह, गौरव काण्डपाल, चन्द्र दत्त जोशी,बिशन सिंह,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *