निरमंड(हिमाचल)…कैंप : सीनियर सैकेंडरी स्कूल जाओ में लगा सात दिवसीय एनएसएस शिविर

कृष शर्मा
निरमंड।
निरमंड विकासखंड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी निरमंड देवेंद्र कुमार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हल्द्वानी…श्रद्धांजली : एक समाज—श्रेष्ठ समाज ने दी पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली

इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि डोगरा ने बताया की 7 दिन तक चले इस शिविर का उद्घाटन 9 फरवरी को एसएमसी के प्रधान ने किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य अतिथि के सामने रखी।

उत्तराखंड…हादसा: ड्यूटी से लौट रहे चुनावकर्मियों की कार खाई में गिरी, भानियावाला निवासी एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में जुड़े रहने को कहा। उन्होंने सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वय सेवियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के हनुमान सुभाष चंद मंगलेट भाजपा में शामिल

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : गौलापार के कुंवरपुर में भयानक हादसा, तीन की मौत, दो घायल

जबकि विशेष अतिथि के रूप में कृषि प्रसार अधिकारी निरमण्ड मधु सैनी भी उपस्थित थी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी मिश्रा देवी भी उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर…केडी लखनपाल बने जिला कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन, जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

वीडियो/ अफसर ने छुट्टी नहीं दी तो मालगाड़ी से कट गया रेलवे का ट्रेक मैन, आखिरी सांस तक कैमरे में कैद होते रहे चेहरे के हावभाव

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *