उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में मिले 7 नए केस, प्रदेश में 7 ने ही की घर वापसी, देखें किस जिले में अब कितने कोरोना संक्रमित
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के कुल सात केस आज सामने आए। सिर्फ तीन जिलों में ये मामले सामने आए है। इनमें देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले शामिल है। पिछले 24 घंटों के दौरान सात ही लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। इस दौरान कोरोना संक्रमण से प्रदेश में कोई भी मौत नहीं हुईं। अभी प्रदेश में 146 एक्टिव केस मौजूद हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 4, नैनीताल जिले में दो और अल्मोड़ा में एक मात्र नया कोरोना संक्रमित सामने आया। इस तरह अब अल्मोड़ा जिले 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, चंपावत में 2, देहरादून में 105, हरिद्वार में 5, नैनीताल जिले में 13 और पौड़ी में दो लोग चिकित्सालयों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।
इसके अलावा पिथौरागढ़ में 9, रूद्रप्रयाग में एक और उत्तरकाशी जिले में दो एक्टिव केस शेष है। उधमसिंह नगर और टिहरी जिलों में आज एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है। इस तरह प्रदेश में कुल 146 एक्टिव मामले बचे हैं।
पिछले 24 घंटों में देहरादून से 5, नैनीताल से 1 और हरिद्वार जिले से एक कोरोना संक्रमित ने महामारी पर विजय प्राप्त कर घर वापसी की।