सितरगंज…सतरंगी पर्दा :VIDEO/ शेरदिल द पीलीभीत सागा/ सितारगंज से सटे पीलीभीत जिले की सच्ची घटना से प्रेरित है फ़िल्म, आज रजत पट पर दी दस्तक

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
पीलीभीत की प्राकृतिक छटा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर आधारित फिल्म जल्द ही आपके सामने होगी। शेरदिल द पीलीभीत सागा आदमी, जंगल और जानवर तीनों की ज़मीन एक ही है और सीमित है। फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ की कहानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में दुखद घटनाओं की वास्तविक घटना से प्रेरित है कि कैसे परिवार को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है।

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्दी ही अपनी नई फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मैच कट प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म के सेट से तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं और मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज का एलान भी कर दिया गया है।


पंकज त्रिपाठी की डार्क ह्यूमर से भरपूर यह फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं।

’शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ फिल्म में शहरीकरण के प्रतिकूल प्रभावों, मानव-पशु संघर्ष के बारे में एक अंतर्दृष्टि पूर्ण कहानी सामने रखी जाएगी जो जंगल के किनारे बसे एक गांव की लोगों के बारे में है। फिल्म की तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी साधारण व्यक्ति की वेशभूषा में जंगलों में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म श्रीजीत मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाई होली, आयुक्त से लेकर नेता तक हुए शामिल

मुखर्जी की यह फिल्म वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मनुष्य और प्रकृति के संघर्ष पर केंद्रित है। यह फिल्म 24 जून, 2022 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। सितारगंज से पीलीभीत जिला और यहां के जंगल भी सटे हुए हैं। इसलिए क्षेत्र के लोगों में भी फ़िल्म को लेकर खासी उत्सुकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सोलन के व्यक्ति को 40 लाख को चूना लगाने वाला उत्तराखंड का ठग चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *