सोलन न्यूज : विधि विधान के साथ शूलिनी माता गर्भगृह में विराजमान,देखिए मां की अभूतपूर्व शोभा
सोलन। नगर की अधिष्ठात्रि देव माता शूलिनी आज विधिवत मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गईं। इससे पहले छह दिन तक धार्मिक अनुष्ठाान किए गए। जिनमें माता के कल्याणों सहित नगर के लोगों ने हिस्सा लिया। आज माता की मूर्तियों को विधि विधान के साथ खास तरह से बनाए गए गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया।
विदित रहे कि मंदिर के गर्भगृह का जीर्णोद्धार करने के लिए माता की मूर्तियों को मंदिर के सभागार में ही पिछले कई महीनों से रख गया था। यहीं लोग माता के दर्शन व पूजा अर्चना कर रहे थे। 30 मार्च को गर्भगृह का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद 31 मार्च से छह दिन का अनुष्ठान शुरू हुआ था।
छह दिन के अनुष्ठान के बाद आज सातवें दिन माता को उनके गर्भ गृह में स्थान दे दिया गया। अभी मंदिर के बाहरी हिस्से का जीर्णोद्धार बाकी है। यह काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर पहले माता का गर्भगृह तैयार किया गया है। माता की मूर्ति को गर्भगृह में रखे जाने के समय पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा।