अल्मोड़ा ………..एडम्स प्रांगण में लगेंगी दुकानें,भव्यता से आयोजित होगा नन्दादेवी मेला

अल्मोड़ा-श्री नंदा देवी मेला 2023 की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया। इस वर्ष के मेले में अल्मोड़ा खास पर्जा से ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे मनोज वर्मा ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के निवासियों, लोक कलाकारों, रंग कर्मियों को इस मेले से जोड़ा जाएगा,बैठक में सुनिश्चित किया गया कि एडम्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाहर के व्यापारियों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं इसमें स्थानीय व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा गया है।

बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष के द्वारा यह बयान दिया जाता है कि एडम्स स्कूल के प्रांगण में दुकान नहीं लगने दी जाएगी।उनका यह वक्तव्य दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इससे पूर्व नंदा देवी मेले के संदर्भ में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वयं उपस्थित थे और उनके द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

बैठक का संचालन करते हुए मंदिर समिति के सचिव मनोज सनवाल ने कहा कि इस मेले की गरिमा और इसे सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।मेले के सांस्कृतिक संयोजक ने मेले की तैयारी के संदर्भ में जानकारी दी और बताया कि 3 सितंबर को नंदा देवी परिसर में दोपहर 12 बजे से कुमाऊनी हिंदी गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं हास्य प्रतियोगिता का ऑडिशन नंदा देवी गीता भवन में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

इस संदर्भ में प्रतिभागी मेला समिति संपर्क कर सकते हैं।बैठक में मंदिर समिति के जीवन नाथ वर्मा,किशन गुरूरानी,जीवन गुप्ता, दिनेश गोयल,निर्मला जोशी,हरीश बिष्ट,अनूप शाह,एल के पन्त,रिक्खू साह,अमरनाथ नेगी,महेंद्र बिष्ट, राजकुमार बिष्ट,रवि गोयल,अर्जुन बिष्ट,कुलदीप मेर,ललित मोहन साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *