रामपुर बुशहर… #दिखाया आइना : नगर परिषद ने नहीं सुनी तो पूर्व पार्षद व व्यापारियों ने नालियों को लकड़ी के फट्टों से ढका
रामपुर बुशहर। नगर परिषद रामपुर के पूर्व पार्षद एवं हाल ही में नव नियुक्त जिला कांग्रेस सचिव ध्रुव शर्मा ने नगर परिषद पर आरोप लगाया कि नप क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं।
कई बार समस्याओं से अवगत करने के बावजूद नगर परिषद रामपुर के कानों में जूं तक नहीं रैंग रही है। पूर्व पार्षद ध्रुव शर्मा ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर आज वार्ड नम्बर 4 में टूटे पड़े नालियों के डक्कन की जगह लकड़ी के फट्टे व कुछ जगह पत्थर लगाए गए।
जिला कांग्रेस सचिव ध्रुव शर्मा ने बताया कि कई बार समस्याओँ के बारे में अवगत करवाया। लेकिन न तो सदन में कोई चर्चा हुई और न ही समस्याओं को हल करने का कोई प्रयास किया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार और नगर परिषद रामपुर पर अनदेखी का आरोप लगाया। शहर में स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं। जब पूछा जाता है तो दिल्ली से कोई कम्पनी का टैन्ड्र है।
गौ सेवा के लिया नगर परिषद रामपुर द्वारा सेवा शुरु किया गया तो जिस सेवा के माध्यम से गौ माता को सवौच्छा से चारा दिया जाता था प्रतिदिन गाड़ी बाजार व मुख्य सड़क होकर गौ शाला जाती थी उस गाड़ी के भी पहिए थम गए हैं।
इस मौके पर दिक्षित शर्मा,अभिषेक महाझ्न , हनी बंसल,योगराज अत्रि,मुकेश ,वरुण शर्मा ,अनिल ठाकुर व अन्य स्थानिय निवासी ने आज पथर व लकड़ी के फटे लगा कर टुटे पड़े नालियो के डक्क्ंन को डका ताकी स्कूली छात्र—छात्राएं छोटे बच्चों का पांव न फंसे। कई बार बच्चों को इस समस्या का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI