अल्मोड़ा—-कुमाऊं महोत्सव 2023 को लेकर श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति ने की बैठक
अल्मोड़ा- श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति ने नगर पालिका के सभागार में की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कुमाऊं महोत्सव का आयोजन सितंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि कुमाऊं महोत्सव 2023 में कुमाऊंनी संस्कृति के उत्थान के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् स्टार नाइट आदि, स्वस्थ मनोरंजन हेतु झूले एवं स्टॉल आदि, विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें नृत्य, गायन, कला, अल्पना, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, कुमाऊनी दुल्हन, मिस कुमाऊं, मिस्टर कुमाउ, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल हॉकी, ओपन माइक, आदि प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कुमाऊनी फोटो गैलरी को भी महोत्सव में सम्मिलित किया जाएगा।
इस वर्ष नृत्य प्रतियोगिता को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।जिसमें पूरे उत्तराखंड के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में चांदी की बासुरी के साथ 11000 नगद धनराशि दी जाएगी गायन व नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन दिनांक 16 जुलाई को दिशा अकैडमी अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा।महोत्सव में कई प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों को संयुक्त रूप से कराने का निर्णय लिया गया। महिलाएं भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी,महिलाओं हेतु विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी एवं संचालन राजेंद्र तिवारी द्वारा किया गया बैठक में गिरीश मल्होत्रा, दीपक कुमार, गीता मेहरा ,लता तिवारी, रुचि कुटौला, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी ,जयदीप पांडे, युवम वोहरा, भानु पंत, पंकज भगत, किशन लाल, हरीश कनवाल, दीपक रावत, गीतम भट्ट, संतोष बिष्ट, नंदन रावत ,देवेंद्र भट्ट, लक्ष्मण सिंह, गोपाल चम्याल, चंदन नेगी, गोकुल सिंह मेहता, डीके जोशी आदि उपस्थित थे। अंत में वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद अदा किया।