ब्रेकिंग न्यूज: डूबते बेटे को बचाने मां के साथ बहन भी कूदी, तीनों की मौत

इंदौर। इंदौर से महेश्वर घूमने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की मंडाल खोर घाट में स्नान के दौरान नर्मदा में डूबने से मौत हो गई। डूबने वालों में महिला और उसके बेटा-बेटी हैं। स्नान के दौरान 18 वर्षीय बेटा विक्रम नदी में डूबने लगा, जिसे बचाने मां और उसकी बहन भी नदी में उतर गई। तीनों को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण तीनों ही नदी में डूब गए। मां और बेटी का शव की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

इंदौर में अरविंदो सांवेर रोड ई-सेक्टर के रहने वाले राजपूत परिवार के पांच लोग महेश्वर घूमने आए हुए थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे सभी महेश्वर पहुंचने के बाद एकांत मंडाल खोर घाट में नर्मदा स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान 18 वर्षीय विक्रम राजपूत डूबने लगा। विक्रम को डूबता देख मां 45 वर्षीय उर्मिला राजपूत और बहन 25 वर्षीय मोहनी हाथ पकड़ कर बचाने की कोशिश करने लगी। बचाने की कोशिश में तीनों गहरे पानी में पहुंच गए, लेकिन तरैना नहीं आने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई।

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो

बारिश का कहर : हिमाचल में बारिश 50 लापता, 4 शव बरामद, मंडी के पद्धर के स्कूल बंद, बागीपुल बस स्टैंड लापता, सीएम समेज पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *