सितारगंज ब्रेकिंग : बालाजी फैक्ट्री के चार मैनजमेंट अधिकारी समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, फैक्ट्री में श्रमिक का हाथ कटने का मामला

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
बालाजी एक्शन बिल्डवैल फैक्ट्री में रोलर मशीन से श्रमिक का हाथ कटने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत फैक्ट्री प्रबधंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रमिक की पत्नी ने एचआर डिपार्टमेंट के नितिन खडरिया, दिनेश गंगवार, ठेकेदार अंगल लथुरिया, गुड्डू सिंह समेत प्रबधंन वर्ग पर पति से जबरन चालू रोलर मशीन में सेफ्टी संसाधनों को नजर अंदाज कर काम करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सिडकुल के पहाड़ी उकरौली निवासी रुपवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पति रतिराम बालाजी एक्शन बिल्डवैल कम्पनी में ठेकेदार ग्रोवल इंटर प्राइजेज के अधीन हेल्पर का काम करता है। 9 जुलाई को उसके पति से फैक्ट्री प्रबधंन ने जबरन रोलर मशीन की सफाई करवायी। जबकि उनका पति रोलर मशीन को बंद करने का अनुरोध कर रहा था। लेकिन अधिकारियों ने मशीन को बंद करने पर काम में असर होने की बात कहकर टाल दिया। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबधंन ने खतरे को नजर अंदाज कर जबरन उसके पति से सफाई करवायी। रोलर मशीन की चपेट में आकर उसके पति रतिराम का हाथ कुचल गया, हड्डिया चकनाचूर हो गई। जान बचाने के लिये डॉक्टरों को उसके पति का हाथ ही काटना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि पति का हाथ फैक्ट्री प्रबधंन की लापरवाही कारण मशीन से कटा है। हादसे में उसके पति की जान भी जा सकती थी। अस्पताल में रतिराम जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहा है। रुपवती ने रतिराम के साथ घटी घटना के लिये फैक्ट्री एचआर नितिन खडरिया, एचआर सहायक दिनेश गंगवार, ठेकेदार अंगल लथुरिया, सुपरवाइजर गुडडू सिंह, मेंटीनैस इंचार्ज समेत कंपनी प्रबधंन को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 287, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मां की हैवानियत : मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक आई 6 साल का बेटा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *