सितारगंज…कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने ओवरहेड टैंक का किया शुभारंभ

सितारगंज। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने केलाखेड़ा के ग्राम सरकड़ी में जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक का शुभारंभ किया। 100 किलोलीटर क्षमता वाले टैंक की लागत 184,28 लाख है। इस पेयजल योजना में उच्च जलाशयए पंप हाउसए बाउंड्रीवालए 9500 मीटर पाइप लाइन और 360 एलपीएम क्षमता का नलकूप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

अरविंद पांडेय ने पूजा अर्चना के बाद इसका शुभारंभ किया। पांडेय ने कहा कि इससे 296 परिवारों को शुद्ध पानी मिलेगा। कहा कि सप्लाई होने वाला पानी उच्च गुणवत्ता का होगा। इस दौरान ग्रामीणों को पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए टेस्टिंग किट दी गई।

कार्यक्रम में सहयोगी संस्था मिशन फ़ॉर अनाथ डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के अनमोल प्रीत सिंह, नाजिया, अमृत, संदीप सिंह कभी योगदान रहा। संस्था की रेखा ठाकुर ने कहा कि योजना से ग्रामीणों को पीने के पानी का संकट नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

इस मौके पर सीडीओ विशाल मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश त्रिपाठी, पेयजल निगम की अधिशासी अभियंता मृदुला सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जसवीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अकरमए हरिओम गुप्ता, एसपी पाठक, सभासद जितेंद्र चानना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *