गोदी मीडिया का हाल …पटना में अंजना ओम कश्यप के खिलाफ लगे नारे, तो बचाव में उतरी रूबिका लियाकत, पढ़िए जनता ने उन्हें भी कैसे गरियाया
पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह आज के दिन सुर्खियों में हैं। लेकिन अब एक घटनाक्रम इन सुर्खियों पर भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल यहां शपथ ब्रहण समारोह की कवरेज करने आया गोदी मीडिया लोगों के गुस्से का शिकार हो गया। उससे ऊपर की बात यह कि अपने साथियों के बचाव में उतरे गोदी मीडिया की दूसरी सदस्य को भी ट्वीटर पर लोगों ने धो डाला।
दरअसल आज तक की सुपर एंकर अंजना ओम कश्यप आज के राजनैतिक घटनाक्रम को कवर करने के लिए पटना में डेरा जमा कर बैठी हैं। लाइव करते हुए अंजना अचानक भीड के गुस्से का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ओर भीड़ गोदी मीडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रही है तो दूसरी ओर कैमरे के सामने अकेली खड़ी अंजना ओम कश्यप हालात पर मुस्कराने के सिवाए कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हैं।
यह वीडियो जब वायरल होने लगा और लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाओं से नवाजा जाने लगा तो उनकी साथ एबीपी न्यूज की रूबिका लियाकत ट्विटर पर अवतरत हुई। उन्होंने वीडिरूो के साथ अपने दिल की बात भी कह डाली। रूबिका ने लिखा ’’वो बिहार की बेटी है, निडर है, सशक्त है, सक्षम है… वो अकेली ही काफ़ी है… एक तरफ़ वो है दूसरी तरफ़ सैकड़ों की भीड़… एक तरफ़ संयम है दूसरी तरफ़ जहालत की इंतिहा…’’
बस फिर क्या था ट्रोलर्स ने रूबिका को ही धर लिया। कमेंट्स को ध्यान से पड़ेंगे तो आप जाानें गे कि रूबिका की कैसी जलालत यूजर्स ने की है।
इम्तियाज मोहम्मद नाम के एक यूजर्स लिखते हैं ’’सरकार की दलाली करने वाले का यही अंजाम होता है। चाहे वो किसी भी न्यूज चैनल वाले हो या कोई एंकर हो।’’
अशोक राजस्थनी नामक एक अन्य यूजर्स गोदी मीडिया द्वारा रिया चक्रवर्ती मामले में की गई रिपोर्टिंग को याद करते हुए लिखते हैं ’’इस टाइम तो तुम्हारी वाले में से एक बोल रही थीं ब्लेक वाली चड्डी ब्लेक वाली चड्डी चिल्ला चिल्ला कर माइक मुंह में ठूंस दिया था ये भी किसी न किसी की बेटी थी जाहिलों शुक्र करो जनता का संयम अभी बरकरार है’’ उन्होंन रिया चक्रवर्ती की उस समय की कुछ फोटोज भी शेयर की है।
https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/
डा. मोनिका सिंह नामक यूजर ने लिखा है ’’वो बिहार की बेटी है तो वो लोग जो वंहा खड़े थे क्या युगांडा से आये थे, अरे रुबिका वो भी बिहार के बेटे थे, थोडा सा तो कॉमन सेन्स का इस्तेमाल किया करो, मुझे तो लगता था समझदार हो तुम अब लगता है मैं हद से ज्यादा गलत थी।’
विकास-द डेवलपमेंट नाम यूजर ने लिखा ’’जहालतो के सिरमौर जनता के व्यू को जहालत की इंतिहा का तमगा दे रहे, सुधरो नही तो आमजनता सुधारने पर आ गई तो झोला उठाकर ही निकलना पड़ेगा। देश की बेटी बताने वाले अब बिहार की बेटी बता इमोशनल कार्ड खेलने लगे, रिया चक्रवर्ती के मुंह मे माईक ठूस कर घर तक पीछा करने वाले आज बेटी पर ज्ञान ’’
शिल्पी परिहार नामक यूजर ने गागर में सागर भरते हुए लिखा ’’सबका नम्बर आता है…’’
और आलोक का टिप्पणी भी संज्ञान में लेने लायक है ’’मैडम जी ये भीड़ ऐसे ही हल्ला नहीं कर रही आप लोगो ने अपने आप को बहुत ज्यादा होशियार और पब्लिक को ब… समझ रखा है बार बार हर बार अपने कुतर्कों से अंध भक्तों कि तरह किसके लिए माहौल तैयार करने कि कोशिश कि जाती है वो समझना बहुत आसान है,आप लोग को लगता है ये किसी दल के द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन जो घर बैठे दर्शक है वो भी ऊब गये है अगर विश्वास ना हो तो ईमानदारी से पोल करवा लीजियएगा …
आपके चैनल का पुराना दर्शकइस तरह रूबिका को उनके ही ट्विट पर यूजर्स ने जमकर गरियाया। अबरूबिका को कुछ कहते नहीं बन रहा है।