काफलीखान… #स्मृति : राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों को किया याद
काफलीखान। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तारा दत्त पांडे के नेतृत्व में जागेश्वर इकाई ने जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सुवाखान में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की। तथा एक आम सभा का आयोजन किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ लेकिन राज्य बनने के 21 वर्ष के बाद भी आम उत्तराखंडवासी आज भी अपने को ठगा महसूस कर रहा है।
क्योंकि राज्य के संसाधनों व धन पर आम जनता के विकास के बजाय राष्ट्रीय पार्टी जो बारी-बारी से सत्तारूढ़ हुए उन्होंने अपने व अपने चहेतों का विकास व मालामाल किया। उत्तराखंड को लूटा तथा अपना विकास किया। सत्ताधारी पार्टियों ने सत्ता का दुरुपयोग कर आम जनमानस के साथ मजाक करने का काम किया।
आज प्रदेश स्वास्थ्य पानी बेरोजगारी पलायन से त्रस्त है। लेकिन, इस पर सत्ताधारी पार्टियों का ध्यान केंद्रित न होकर अपने चहेतों के विकास में लगा दिया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट ,मिंटू बिनवाल ,नंदन सिंह ,उमेश कुमार ,संजय कुमार, प्रशांत पांडे ,नवीन लाल, रमेश लाल, हिमांशु पांडे, दिनेश ,मोहित, हीरा, कमल पांडे ,रमेश कुमार, गौतम सिंह आदि ने विचार रखे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI