सितारगंज…जागते रहोः पुलिस की सुस्ती से नाराज ग्रामीण माफिया से शराब छीनकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, किया प्रदर्शन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। शराब माफिया के खिलाफ गोठा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने शराब माफिया से करीब दो सौ बोतल कच्ची शराब छीन ली और एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की।
शुक्रवार को ग्राम गोठा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। दर्जनों ग्रामीणों ने शराब माफिया से करीब 200 बोतल शराब छीन ली। इस दौरान शराब माफिया से हाथापाई भी हुई। इस बीच लोगों ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज हो गए। ग्रामीण करीब दो सौ बोतल शराब लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
यहां पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि करीब आधा दर्जन माफिया शराब बेच रहे हैं। शराब पीकर उनके बच्चे बिगड़ रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से शराब पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अभी कई शराब माफिया फरार हैं।
उनको भी पकड़ा जाए। पुलिस ने तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने की मांग की।इस दौरान पूर्व प्रधान बलराम यादव, लाखन यादव, चन्द्रेश, श्यामा नन्द, चंद्रावती, उर्मिला देवी, शीतल, राजकुमारी देवी, लक्ष्मी देवी, इंद्रावती, हेमा देवी आदि लोग उपस्थित थे!