बागेश्वर…ब्रेकिंग न्यूज : एसओजी व कपकोट पुलिस ने दबोचा 362 ग्राम चरस के साथ कठायतवाड़ा का युवक

बागेश्वर। एसओजी और कपकोट पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में कपकोट के खाईबगड़ पुल से 23 वर्षीय एक युवक से 362 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया युवक बागेश्वर के कठायतवाड़ा रहने वाला है।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसओजी के जवान राजेश भट्ट व संतोष सिंह के साथ सरकारी वाहन के चालक रमेश सिंह के साथ पर गश्त को निकले थे। यह टीम गश्त करती हुई कपकोट थाना क्षेत्र में जा पहुंची।

कपकोट के भराड़ी बाजार में उन्हें कपकोट पुलिस के जवान भूपेश फसर्वाण व प्रकाश चंद्र शर्मा मिले। जिन्हें लेकर एसओजी की टीम सौग मुनार रोड पर खाईबगड पुल के पास आने जाने वाले व्यक्तियो व वाहनों की जांच पड़ताल करने लगी। कुछ देर बाद पुलिस को टीम को एक युवक सौग मुनार की तरफ से भराडी की ओर पैदल आता दिखाई दिया। लेकिन आगे पुलिस के जवानों को देखकर वह तेज कदमों से पुल की तरफ जाने लगा ।

शक होने पर पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास चरस है।एसओजी प्रभारी ने उसकी तलाशी लेने से पहले राजपत्रित अधिकारी के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा को मौके पर बुलाया।

उनकी उपस्थितिमें युवक की तलाशी ली गई तो युवक द्वारा पहनी गई हुर्ड की अगली जेब से बत्ती नुमा चरस बरामद हुई जिसे तौलने पर उसका कुल वजन 362 ग्राम पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा ने केलांग में दाखिल किया नामांकन


पुलिस पुछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित सिंह बताया। 23 वर्षीय रोहित बागेश्वर के कठायतवाड़ा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह बरामद चरस को लोहारखेत से एक आदमी से खरीदकर लाया था, लेकिन उसका नाम वह नहीं जानता। पुलिस ने रोहित सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर...विशेष विचारधारा पर नहीं जनहित के मुद्दों पर ध्यान दें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा : संदीप सांख्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *