रूद्रपुर ब्रेकिंग : किराय की दुकान को बना रखा था अवैध शराब का गोदाम, एसओजी ने मार दिया छापा, 30 लाख की शराब के साथ एक दबोचा
रूद्रपुर। SOG ने 30 लाख रूपये की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने यह कार्रावाई की। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक दुकान से भारी मात्रा में शुक्ला फार्म के सामने से शराब तस्कर शिवांक चौधरी उर्फ डब्बू पुत्र नरेश सिंह को गिरफ्तार किया है। शिवांक मूलत: कुकरझुन्डी, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद का रहने वाला है फिलवक्त वह सुभाष नगर, निकट शनि मंदिर, काशीपुर में रहता है। उसकी किराये की दुकान से विभिन्न ब्रांड की पंजाब मार्का 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
अभियुक्त शिवांक चौधरी को आज सोमवार को एसओजी टीम द्वारा जाफरपुर तिराहा, काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। शिवांक द्वारा बरामद माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताये गई है। पूछताछ करने पर शिवांक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि बताया कि वह मौका देख कर मांग के अनुसार अपने वाहनों में उक्त गोदाम से शराब ले जाकर लोगो को सप्लाई करता था। पुलिस को शक है कि बरामद शराब नकली भ्ज्ञी हो सकती है इसलिए इसके सैंपल परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भिजवाया जायेंगे।
इस बीच पुलिस ने दुकान स्वामी शुक्ला फार्म, किच्छा बायपास रोड निवासी जगवीर सिंह नेगी से भ्ज्ञी पूछताछ की उसने बताया कि अंग्रेजी शराब रखने हेतु यह दुकान शिवांक चौधरी को वर्ष 2017-18 में आबकारी की बिक्री हेतु प्रतिमाह 9,000 रूपये किराए पर दी गई थी। परन्तु वर्ष 2018 दिसंबर के बाद उक्त शिवांक चौधरी द्वारा न ही उक्त गोदाम से शराब हटाई गई और न ही दुकान का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया गया। शिवांक चौधरी गुपचुप तरीके से दुकान में आकर 8-10 पेटी प्रत्येक सप्ताह ले जाते रहता था। किराया मांगने पर आनाकानी करता था।
पुलिस ने इस गोदाम से ओल्ड एरा ब्रांड की कुल 124 पेटी,क्वीन नाईट ब्रांड की कुल 124 पेटी, वाइल्ड बीस्ट ब्रांड की कुल 120 पेटी, लंदन स्ट्रीट ब्रांड की कुल 32 पेटी बरामद की है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
पुलिस टीम में एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, कां. प्रभात चौधरी, धर्मवीर, प्रमोद कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेंद्र सिंह, विनोद कन्याल, संतोष, गोकुल टम्टा, कुलदीप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, भूपेंद्र आर्य, विनय कुमार, मुकेश कुमार, महिला आरक्षी अरुणा, कंचन तथा चालक मदन लाल शामिल थे।