सोलन पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन दबोचे,वाहन जब्त

सोलन। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टशन ने धर्मपुर के जाबली के पास सोलन की ओर आ रही बोलेरो कैंपर वाहन में सवार तीन लोगों को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हाले से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की डिटेक्शन टीम जब सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में गश्त पर निकली थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुल्लू ​ब्रेकिंग: वोल्वो बस और कार में टक्कर, एक की मौत

इस बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुर के जाबली से सोलन की ओर आ रही गाड़ी बोलेरो कैम्पर में सवार लोग अपने साथ चिट्टे की खेप लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने उक्त वाहन को रुकवाया तो उसमें सवार विजय सिंह, बलबीर व कवंर सिंह को नीचे उतरवाकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुल मिलाकर 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई सुबह सवा सात बजे शमलेच के पास की। पुलिस ने शिमला के कुपवी क्षेत्र के जुबली गांव निवासी 34 वर्षीय विजय सिंह ,कुपवी के ही चाड़ना गांव निवासी 35 वर्षीय बलबीर सिंह व यहीं के भलावन निवासी 30 वर्षीय कंवर सिंह को लगभग 12 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21.29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । पुलिस अब गिरफतार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले में जाच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा IIM सिरमौर, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 200 स्कूलों के प्रमुख होंगे ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *