उपलब्धि #नालागढ़ : जग सेवा आर्गेनाइजेशन के नशा विरोधी आंदोलन को मिली राष्ट्रीय पहचान, जगपाल सिंह राणा दिल्ली में सम्मानित

नालागढ़। इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल संगठन की ओर से अवॉर्ड समारोह 3 सितंबनई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हाल में संपन्न हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश के जगसेवा ऑर्गेनाइजेशन के नशे के खिलाफ एक जंग के माध्यम से बच्चो के गांव गांव जाकर शपथ समारोह करवाने और खेलों से जोड़ने के लिए डा. एपीजे कलम नैशनल आइकन अवार्ड से एडवोकेट जगपाल सिंह राणा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर बिजडी से संबंध रखने वाले अंडमान निकोबार के रेजीडेंट कमिश्नर एसके ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।


राणा ने एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर अयोजकों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड वे उन बच्चों के नाम करेंगे जिन्होंने नशा ना करके मेरी शपथ अभियान को बढ़ावा दिया और जिन लोगों ने मेरा साथ दिया।


ये अवार्ड अलग —अलग क्षेत्र में की गई सेवाओं के लिए दिए गए। राणा ने खुशी जताई कि दिल्ली में नशा मुक्ति के लिए जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन टीम की ओर से कार्य को देखते हुए उन्हें चुना गया। इस मौके पर गुरु अमर देव जी भी शामिल हुए । यह आयोजन शिक्षक दिवस पर किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *