खेल महाकुंभ के तहत हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
अल्मोड़ा। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा प्रशांत कुमार ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत सीधे जनपद स्तर पर आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 बालक वर्ग की बैडमिंटन, टेबल टेनिस व बाक्सिंग की प्रतियोगिता का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा में किया गया।
उन्होंने बताया कि बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अण्डर-14 में अभिनव(एकल वर्ग), आदियान्त व दिव्यांकर (युगल वर्ग) में , अण्डर-17 में आदित्य कनवाल (एकल वर्ग) , मोईन खान व भावेश फर्त्याल (युगल वर्ग), अण्डर-19 में कुलदीप बौड़ाई (एकल वर्ग), बाक्सिंग में अण्डर 17 भार वर्ग 46-48 में सूरज सिंह भार वर्ग 50-52 में पवन सिंह प्रथम स्थान पर रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में रजनी वर्मा प्रधान सहायक युवा कल्याण विभाग अल्मोड़ा, राजेन्द्र भण्डारी व जीवन शर्मा बाक्सिंग कोच तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच व पी0आर0डी0 स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।