बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर जिला मुख्यालय पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और संचालक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बिलासपुर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सुबह 5 बजे बिलासपुर नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया तथा श्री श्री द्वारा रचित भजनों को गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।

उसके उपरांत में मार्केट स्थित आश्रम में सुदर्शन क्रिया करवाई गई और दिन में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने बिलासपुर जिले के घागस स्थित वृद्ध आश्रम अपना घर में रह रहे बुजुर्गों के साथ इस दिन को बिताया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की जिला टीचर कोऑर्डिनेटर रचना मेहता ने उन बुजुर्गों से बात करके न केवल उनके दुख दर्द को जाना बल्कि उन्हें ओम उच्चारण तथा पंचकोश ध्यान की प्रक्रिया भी समझाई और उन्हें ध्यान भी करवाया।

इस तरह के आयोजन से अपना घर के सभी सदस्य बहुत प्रसन्न रहे और उन्होंने आग्रह किया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा इस तरह का कार्यक्रम हर महीने अपना घर में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग सदस्यों की ओर से कुछ धनराशि भी आश्रम को भेंट की गई । इस अवसर पर इस आश्रम के संस्थापक और संचालक एडवोकेट प्रकाश चंद बंसल ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा निराश्रित और उपेक्षित बुजुर्गों को देखकर मिली थी और 2020 में उन्होंने इसका शुभारंभ किया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

उन्होंने बताया कि इस समय इस आश्रम में 18 बुजुर्ग रह रहे हैं तथा एक महिला बुजुर्ग का एम्स में इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि जन सहयोग से ही इस आश्रम का संचालन किया जा रहा है जबकि अधिकतम व्यय वह अपनी जेब से करते हैं । उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने इन बुजुर्गों को ध्यान और प्राणायाम की विधि सिखाई है वह उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने दानी सज्जनों से भी आग्रह किया कि वह आश्रम में दान करके पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर की संस्कार केंद्र टीचर मीरा भोगल भी उपस्थित रही। इसी दिन उनका भी जन्मदिन था। उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपना घर में सभी सदस्यों को मिठाई बांटी। इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग की जिला डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य विकास भट्टा ,अरुण डोगरा रीतू तथा अनिल मेहता भी उपस्थित रहे ।

वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक राज कुमार व सुमन डोगरा ने भी भाग लिया। इसके उपरांत में मार्केट सेंटर में आर्ट ऑफ लिविंग सदस्यों ने त्रयंबकम होम तथा गुरु पूजा का आयोजन किया । उसके बाद श्री श्री द्वारा रचित भजनों पर आधारित सत्संग का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *