शिमला न्यूज : शिमला में 18 को होगी बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक

सोलन। बहुजन समाज पार्टी के शिमला लोकसभा प्रभारी कैलाश नेगी,विक्रम सिंह नायर,जिला जिला सोलन के अध्यक्ष वीरेंद्र भाटिया,सिरमौर के प्रभारी डी आर भाटिया जिला शिमला के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सैनी ने बताया कि 18 जुलाई को पूर्वाळ्न 11 बसपा के प्रदेश मुख्यालय न्यू शिमला में बसपा प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक होगी।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी राजारामजी पूर्व राज्यसभा सांसद शिरकत करेंगे। साथ में पूर्व राज्यसभा सांसद अवतार सिंह, करीम पुरी और प्रदेश प्रभारी सुमृत सिंह, पूर्व राजस्थान अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी दया चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी 12 जिले के अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के नेता हिस्सा लेंगे।

सभी जिला प्रभारी अपनी रिपोर्ट प्रभारियों को सौंपेंगे। इस सभा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी। सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सरकार को घेरेगी। पार्टी बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदेश अपने संगठन को मजबूत करके बहुजन समाज पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला : इंडी गठबंधन नहीं यह ठगबंधन है - सुरेश कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *