हल्द्वानी : “हर बीमार सरकार की जिम्मेदारी, इलाज करो या गद्दी छोड़ो” को लेकर धरना
हल्द्वानी। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने आज निजी आवास में पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय के आह्वान में चलाए जा रहे अभियान “हर बीमार सरकार की जिम्मेदारी, इलाज करो या गद्दी छोड़ो” के तहत विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया, मनोज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। हर मरीज का ईलाज सरकार की जिम्मेदारी है। व प्रत्येक मजदूर, गरीब व महिलाओं सरकार आर्थिक सहायता दे, हर जनपद में एक ही नंबर हो, जिसमें अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट, एम्बुलेंस आदि की ताजा व प्रामाणिक जानकारी हो, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त हो कोरोना से सम्बंधित सभी इलाज सामाग्री उपलब्ध हो, तथा मनोज शर्मा ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में ही पर्वतीय किसानों को आर्थिकी खत्म हो चुकी थी अब तो बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से काश्तकार बुरी तरह प्रभावित हो गए है। पर्वतीय काश्तकारों को सरकार तत्काल उचित मुआवजा दे, व प्रत्येक माह हर गरीब परिवार को एक गैस सिलेंडर भी मुक्त मिले। धरने में कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के साथ प्रताप बर्गली, रमेश शर्मा, डी एन पाठक व ललित जोशी थे।