शिमला…जयराम कैबिनेट : हिमाचल में 3 से खुलेंगे ग्राीष्मकालीन स्कूल, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार ने कोरोना पाबंदियों में राहत दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। 3 फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। अब सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थित‍ि के साथ छह दिन खुलेंगे।

हल्द्वानी… सोए तो उठे नहीं: अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत

इसके अलावा प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्‍या में भी राहत दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे। नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन दुकानें खोलने और बंदिशों में छूट रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *