उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिल्ली से जा रही टैक्सी मोहान पास नाले में पलटी, चालक की मौत, चार घायल
अल्मोड़ा। भतरौजखान क्षेत्र के मोहान इलाके में आज तड़के एक बोलेरो टैक्सी के रामनगर रानीखेत हाईवे से लगती खाई में जाकर पलट गई। हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोगों को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चार बजकर 20 मिनट के आसपास दिल्ली से चौखुटिया जा रही बोलेरो टैक्सीयूके 01टीए 3866 रामनगर—रानीखेत हाइवे पर मोहान के पास कफलगाड़ी नाले में लगभग 30 फीट नीचे जाकर पलट गई। वाहन को चौखुटिया के कोट्यूड़ा निवासी 38 वर्षीय भीम सिंह चला रहा था।
पुलिस की टीम घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
पुलिस व स्थानीय लेागों की टीम ने चौखुटिया के भैल्ट गांव निवासी 31 वर्षीय पूरन सिंह, 54 वर्षीय भूपाल सिंह, 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह और साठ वर्षीय आनंद सिंह को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन टैक्सी चालक भीम सिंह की तब तक मौत हो चुकी थी।
घायलों को तत्काल प्राइवेट व 108 एम्बुलेंस वाहनों से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। रेस्क्यू में आपदा वालिंटियरों द्वारा भी सहयोग सराहनीय रहा। घायलों को रामनगर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
भतरौजखान पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, कांस्टेबल सन्दीप मलिक, देवेन्द्र प्रताप के साथ आपदा वालंटियर यशपाल रावत व योगेश शामिल थे।