शर्म हमें फिर भी नहीं आती : अस्थायी कोविड चिकित्सालय को मिला पंडित राजन मिश्र का नाम, बेटा व प्रशंसकों ने उठाए सवाल

बनारस। बनारस घराने के पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र के निधन के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खोले गए अस्थाई कोविड अस्पताल को उनका नाम दिया गया है। अब यह अस्पताल पं. राजन मिश्र के नाम से जाना जाएगा। इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर पं. राजन मिश्र के प्रशंसक हत्थे से उखड़ गए हैं। प्रशंसकों का कहना है कि जब पंडित जी मौत से लड़ रहे थे, तब सरकार उन्हें वेंटिलेटर तक नहीं दिला सकी। अब कोविड अस्पताल को उनका नाम देकर तमाशा बनाया जा रहा है।
इधर, पं. राजन मिश्र के बेटे पंडित रजनीश मिश्र ने भी सरकार से गुहार लगाई है कि संकट के इस दौर में मंदिर, मूर्तियों और नई इमारतों की जरूरत नहीं है। उनकी जगह बेहतर अस्पताल बनवाए जाएं, ताकि लोगों की जान बच सके।

मीडिया का सच : …माफ करना ‘कुंदन’ तुम पत्रकार न हुए

दैनिक भास्कर ने पं. रजनीश मिश्र के हवाले से कहा है कि , ‘पिताजी तो नहीं रहे, हम दोष किसे दें? जो नुकसान होना था, वह तो हो गया और उसकी भरपाई भी संभव नही है। बनारस घराने और शास्त्रीय गायकी में वर्ल्ड फेम पंडित जी के इलाज में ऐसा हो सकता है, तो अंदाजा लगाइए आम आदमी की क्या स्थिति होगी?’
पं. रजनीश ने कहा, ‘पिताजी अब अस्पताल तो देखने आ नहीं रहे हैं और न रामजी अयोध्या में अपना मंदिर देखने आ रहे हैं। मौजूदा समय में देश को अच्छी सुविधाओं वाले अस्पताल की जरूरत है। इसलिए मंदिर, मूर्तियां और दिल्ली में हजारों करोड़ रुपए से तैयार हो रहे प्रधानमंत्री के नए आवास की जगह सरकारें हेल्थ सिस्टम सुधारे। मैं सरकार से यही अनुरोध करूंगा कि वह आम आदमी और उसके स्वास्थ्य पर ध्यान दे। जब कोई अपना बिछुड़ता है, तो बहुत दर्द होता है। वह कष्ट हम सबको महसूस करना चाहिए।’
रजनीश मिश्र ने सरकार से दो सवाल भी पूछे हैं पहला यह कि एक तरफ पिताजी के सम्मान में अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का नाम दिया गया। दूसरी तरफ उनकी तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री की भी तस्वीर लगाई जा रही है। यह कैसा सम्मान है और क्या संदेश दिया जा रहा है?
और दूसरा यह कि जब पं. राजन मिश्र का अस्थि कलश वाराणसी आया, तब सरकार और शासन की तरफ से कोई क्यों नहीं आया?

यह भी पढ़ें 👉  विस्तृत समाचार …देखें शानदार तस्वीरें…वैदिक मंत्रोचार और जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *