धन्यवाद डीएम साहब! आपने तो समझी नैनीताल के पर्यटन उद्योग से जुड़े भुखमरी के शिकार लोगों की परेशानी

नैनीताल। लाॅकडाउन से प्रभावित पर्यटन उद्योग को विभिन्न क्षेत्रों में छूट व सहायता देने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन को अनुरोध पत्र भेजा है।
गर्ब्याल ने पत्र के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व सचिव सिंचाई से कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन लगाया गया है। जो समय-समय बढाया जा रहा है लाॅकडाउन के कारण जनपद में समस्त व्यवसायिक गतिविधियाॅ बन्द है जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े कार्मिकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। समय-समय पर इनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किये जानेकी मांग की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रदेश में लागू लाॅकडाउन से प्रभावित पर्यटन उद्योग में पड़े प्रतिकूल प्रभाव के कारण पर्यटन क्षेत्र से जुड़े नाव चालक, पैडिल बोट चालक, अस्थाई दुकानें, रिक्शा, घोड़ा खच्चर, पर्यटन गाइड कार्मिकों व होम-स्टे संचालकों को गत वर्ष की भांति आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
गर्ब्याल ने सचिव सिंचाई से पंजीकृत नाव संचालकों का वर्षिक पंजीकरण व लाईसेन्स शुल्क माफ किये जाने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *