छेड़खानी व मारपीट के आरोपी को विशुनपुरा थाने में मिली वीवीआईपी सुविधा, फ़ोटो वायरल

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा छेडख़ानी और मारपीट सम्बन्धी दिए गए तहरीर में आरोपी सेवा निवृत्त फार्मासिस्ट अशोक यादव का विशुनपुरा थाने में वीवीआईपी सुविधा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फ़ोटो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर एसओ विशुनपुरा का आरोपी से ऐसा क्या सम्बन्ध है कि उन्होंने आरोपी को थाने में सेविंग कराने के लिए नाई उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं जब आरोपी का चालान हुआ और जमानत के लिए तमकुहीराज तहसील में पँहुचा तो वहां भी उसका रूतबा कम नहीं हुआ बल्कि वहां पर कुर्सी पर बैठक कर किसी वीआईपी की तरह मोबाइल देखता दिखा। महिला से छेडख़ानी, मारपीट के आरोपी का यह ठसक देख एसडीएम तमकुहीराज ने उसे जमानत देने के बजाय जेल भेज दिया है।


बताते चलें कि बीते मंगलवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में गौरी श्रीराम पीएचसी पर तैनात एएनएम शैल कुशवाहा व उसके पति उमेश कुशवाहा, तथा एक सेवा निवृत्त फार्मासिस्ट अशोक यादव पर छेडख़ानी, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन में पेड़ से लटके मिले युवक ने तोड़ा दम, बाजार में पड़ा मिला नेपाल निवासी युवक का शव

तहरीर मिलने के बाद विशुनपुरा थाने की पुलिस ने अशोक यादव, शैल कुशवाहा और उसके पति उमेश कुशवाहा को हिरासत में ले लिया लेकिन अगले दिन बुद्धवार को सोशल मीडिया पर आरोपी अशोक यादव की एक फोटो वायरल होने लगी। जिसमें वह थाने के अंदर वीआईपी सुविधा के साथ कुर्सी पर बैठकर दाढ़ी बनवाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेटे को लेने नैनीताल जा रहे पिता की दोस्त समेत सड़क हादसे में मौत

फ़ोटो वायरल होने के बाद एसओ विशुनपुरा पर यह सवाल खड़े होने लगे कि आखिर आरोपी अशोक यादव और एसओ विशुनपुरा के बीच ऐसा कौन सा सम्बन्ध है कि उनके सामने एक आरोपी की डिमांड पर उसे दाढ़ी बनवाने के लिए अधिकारियों की तरह थाने में ही नाई उपलब्ध करवाया गया और बाकायदा उस आरोपी ने बाहर कुर्सी पर बैठकर दाढ़ी भी बनवाया।

हालांकि फ़ोटो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी ने कहा कि मामला गम्भीर है, इस सम्बन्ध में सीओ तमकुहीराज को जांच सौंपी गयी है, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अब देखना हैं कि सीओ तमकुहीराज अपनी जांच में क्या रिपोर्ट देते हैं और छेडख़ानी तथा धमकाने के एक आरोपी को एसओ विशुनपुरा द्वारा वीआईपी सुविधा दिए जाने पर उनके विरुद्ध पुलिस विभाग के जिले के तेज तर्रार एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बाप रे…महिला को डायन बताकर पेड़ से बांधा, चेहरे पर कालिख पोत कर गर्म लोहे की छड़ से दागा

दूसरी तरफ जब पुलिस ने अशोक यादव को चालान किया और उसे तमकुहीराज तहसील में जमानत हेतु ले जाया गया तो वहां भी उसका ठसक कम नहीं हुआ, वहां वह एसडीएम के सामने ही कुर्सी पर बैठ गया और मोबाइल चलाने लगा।

छेडख़ानी और धमकाने के आरोपी का इस ठसक को देखकर एसडीएम तमकुहीराज का पारा चढ़ गया और उन्होंने आरोपी को जमानत देने के बजाय जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *