उत्तराखंड… भागमभाग : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी भागा, दौड़ भाग कर पकड़ा
रुड़की। लक्सर के केशवनगर मोहल्ला निवासी सचिन कुमार पुत्र ओम कुमार के खिलाफ काफी पहले चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। पिछली बार तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने उसके वारंट जारी किए थे।
शुक्रवार को सचिन ने अधिवक्ता हरीश राणा के माध्यम से कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकॉल करने की अर्जी दी थी। कोर्ट ने अर्जी पर अगले दिन सुनवाई करने की बात कहकर सचिन को रुड़की जेल भेजने के आदेश दिए थे। आदेश पर पुलिसकर्मी आरोपी सचिन को तहसील मुख्यालय के दूसरे तल पर स्थित कोर्ट से लेकर नीचे खड़ी रुड़की जेल की गाड़ी तक ला रहे थे।
उत्तराखंड…अजब के साथ हुआ गजब : जिंदा बुजुर्ग को अस्पताल ने किया मृत घोषित
नीचे पहुंचते ही सचिन पुलिसकर्मियों को धक्का देकर तहसील के पिछले रास्ते से भाग निकला। पुलिसकर्मियों के साथ कई लोग आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग लिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लक्सर कोतवाली के प्रतापपुर गांव निवासी युवक चांदवीर ने भाग रहे आरोपी सचिन को पकड़ लिया।
सचिन ने चांदवीर को भी धक्का देकर नीचे गिरा लिया, लेकिन तभी पीछे से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वापस तहसील मुख्यालय की हवालात में बंद कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचकर आरोपी के अलावा पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली।
उत्तराखंड…काम की खबर: सस्ते घर का सपना पूरा करने के लिए मिला और समय
एसएसआई ने बताया कि पुलिसकर्मियों से तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल
हल्द्वानी…ये क्या: पति निकला दहेज लोभी, सास ने कब्जा लिए जेवर और ससुर रखता है गंदी नजर, हल्द्वानी की बेटी पहुंची पुलिस की शरण