रूद्रपुर…ये क्या : लड़के ने लड़की बनकर रचाई थी युवक से शादी, सुहागरात पर खुला राज, तो दूल्हे ने जीजा की मदद से कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार कर डीएनए रिपोर्ट के आधार पर एक पहले हुई किशोर की हत्या के मामले का खुलासा किया है। किशोर का शव खटीमा के जंगल में लड़की के वेशभूषा में मिला था। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या तकिए से मुंह दबाकर की गई थी।

भूरारानी निवासी बिंदू देवी ने 24 मार्च 2021 को घर से 16 वर्षीय बेटे रणजीत सिंह उर्फ लड्डू के लापता होने के बाद 28 मार्च को कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 29 मार्च को खटीमा के जंगलों में लडडू का शव लड़की की वेशभूषा में पुलिस ने होली वाले दिन बरामद किया था। परिजनों ने शव की शिनाख्त के दौरान बेटा नहीं होने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने मां और पिता सहित मृतक के डीएनए सैंपल लेकर जांच को भेज दिए थे।

लालकुआं…हैवानियत: दो बच्चों के पिता को मिला तो पड़ोस की बच्ची को घर लेजाकर कर दिया दुष्कर्म, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

शव का दाह संस्कार कर दिया था। फरवरी 2022 में डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद जब डीएनए से मृतक उनका ही पुत्र होने की पुष्टि हो गई। इस पर पुलिस-एसओजी ने हत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी थी। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने रुस्तमपुर रम्पुरा बुजुर्ग खजुरिया रामपुर यूपी निवासी गुरजंत सिंह नाम के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सितारगंज…राजनीति: सौरभ की जीत पर पहनाया सोना लगा चांदी का मुकुट

उसने समलैगिंक युवक की हत्या किए जाने की पुष्टि कर दी। आरोपी युवक का आरोप था कि मृतक ने फोन कॉल के माध्यम से लड़की बनकर उसे धोखा दिया था और 24 मार्च लापता होने वाले दिन ही उससे शादी कर ली थी। सुहागरात के दिन पता चला कि वह लड़की नहीं, लड़का है। इसके बाद उसने अपने जीजा मझौला थाना न्यूरिया पीलीभीत निवासी साहब सिंह उर्फ सब्बी के साथ मिलकर ताकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर शव बाइक पर रखकर खटीमा जंगल में फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

उत्तराखंड…महामारी: आज आए कोरोना के 37 नए मामले, देखिए अब आपके जिले में कितने बचे हैं एक्टिव केस

पुलिस-एसओजी ने हत्या के आरोप में गुरजंत सिंह और साहब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ अभय सिंह ने बताया कि 2021 मार्च में गुमशुदगी की रिपोर्ट और फरवरी में डीएनए रिपोर्ट आने के जब मृतक किशोर की पुष्टि होने के बाद मामले की एक बार फिर पुन: जांच करवाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

उत्तराखंड…हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू, इस कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश प्रभारी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

इसमें कोतवाली पुलिस और एसओजी ने एक बार फिर हर एंगल पर जांच और खटीमा घटनास्थल से सुरक्षित सबूतों की पड़ताल की तो हत्या का मामला सामने आया था। सर्विलांस के माध्यम से हत्या के मामले में जीजा-साले का नाम सामने आया। हत्यारोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *